सुबह से शाम तक लगा रहा ट्रकों की लंबी कतार
प्रतिनिधिसबौर : शुक्रवार को भी जीरोमाइल सबौर से लेकर घोघा तक जाम के कारण ट्रकों की लंबी कतार लगी थी. हालांकि सड़क पर एक लाइन में दोनों तरफ से चार पहिया, ऑटो, मोटर साइकिल व पैदल यात्री चल रहे थे और दूसरी लाइन में सिर्फ ट्रक ही ट्रक लगी थी. लगभग चार बजे धीरे धीरे […]
प्रतिनिधिसबौर : शुक्रवार को भी जीरोमाइल सबौर से लेकर घोघा तक जाम के कारण ट्रकों की लंबी कतार लगी थी. हालांकि सड़क पर एक लाइन में दोनों तरफ से चार पहिया, ऑटो, मोटर साइकिल व पैदल यात्री चल रहे थे और दूसरी लाइन में सिर्फ ट्रक ही ट्रक लगी थी. लगभग चार बजे धीरे धीरे ट्रकों का पहिया सरकना शुरू हुआ.