नहीं पकड़ाया कन्हैया, सुराग लेकर लौटी पुलिस
संवाददाता, भागलपुर 49 लाख की बैंक डकैती मामले में कन्हैया यादव को गिरफ्तार करने झारखंड और बंगाल गयी भागलपुर पुलिस की एक टीम लौट आयी है. लगातार एक सप्ताह तक भागलपुर पुलिस की टीम ने मुंगेर, खगडि़या, दुमका, साहेबगंज, गोड्डा, बांका समेत पश्चिम बंगाल मंे छापेमारी की. कन्हैया तो नहीं मिला, लेकिन पुलिस को उसके […]
संवाददाता, भागलपुर 49 लाख की बैंक डकैती मामले में कन्हैया यादव को गिरफ्तार करने झारखंड और बंगाल गयी भागलपुर पुलिस की एक टीम लौट आयी है. लगातार एक सप्ताह तक भागलपुर पुलिस की टीम ने मुंगेर, खगडि़या, दुमका, साहेबगंज, गोड्डा, बांका समेत पश्चिम बंगाल मंे छापेमारी की. कन्हैया तो नहीं मिला, लेकिन पुलिस को उसके बारे में अहम जानकारी हाथ लगी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बिहार-झारखंड में कन्हैया पर 18 बैंक डकैती का केस दर्ज है. गोड्डा, देवघर, बांका, भागलपुर समेत कई जिलों में कन्हैया के खिलाफ मामले दर्ज हैं. 2009 में देवघर के केनरा बैंक में हुई 73 लाख की बैंक डकैती में कन्हैया का नाम जांच में आया था. बौंसी में हुए बैंक डकैती में भी कन्हैया की संलिप्तता का पता चला था. कन्हैया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तीन राज्यों की खाक छानी, लेकिन वह नहीं मिला. उसके साथी को भी पुलिस पकड़ नहीं सकी.