चोर समझ सेंट्रिंग करने वाले युवक को पीटा

भागलपुर: तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक मोहल्ले के वैष्णव देवी मंदिर के पास चोरी कर भाग रहे युवक की स्थानीय लोगों ने जम कर पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों ने युवक को अधमरा कर वहीं छोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही तिलकामांझी थाना प्रभारी उचित कुमार, जेएसआइ राज कुमार झा पुलिस बल के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2013 10:18 AM

भागलपुर: तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक मोहल्ले के वैष्णव देवी मंदिर के पास चोरी कर भाग रहे युवक की स्थानीय लोगों ने जम कर पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों ने युवक को अधमरा कर वहीं छोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही तिलकामांझी थाना प्रभारी उचित कुमार, जेएसआइ राज कुमार झा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर युवक को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक का नाम टोटन दास है.

वह विनोद ढाढानियां बाजोरिया गली लोहापट्टी के पास उसके मकान में रहता है. वह हावड़ा का रहने वाला है. घटना लगभग आठ बजे की है. जख्मी युवक टोटन दास ने बताया कि वह सेंट्रिग का काम करता है. वह अपने बच्चे के लिए सेरेलेक लाने स्टेशन चौक गया, वहां दुकान बंद थी. फिर वह मुंदीचक गया.

वहां कोई चोर भाग रहा था. लोगों के पीछे हम भी भागे. दो लोग मुङो पकड़ कर मारने लगे. तभी कुछ लोग आ गये और चोर-चोर कर मारने लगे और मेरी जम कर पिटाई कर दी.

Next Article

Exit mobile version