एटीएम कैमरे के फुटेज से धराया अपराधी
भागलपुर: दरभंगा बड़ा बाजार की छात्र शालू महिपाल के एटीएम से 36 हजार रुपया अवैध रूप से निकालने वाले मो मिस्टर को शुक्रवार को बरारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. मो मिस्टर बिहपुर खरहरू का रहने वाला है. छात्र शालू महिपाल कल्पना चावला हॉस्टल में भागलपुर में बीसीइ की […]
भागलपुर: दरभंगा बड़ा बाजार की छात्र शालू महिपाल के एटीएम से 36 हजार रुपया अवैध रूप से निकालने वाले मो मिस्टर को शुक्रवार को बरारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. मो मिस्टर बिहपुर खरहरू का रहने वाला है. छात्र शालू महिपाल कल्पना चावला हॉस्टल में भागलपुर में बीसीइ की पढ़ाई कर रही है.
गुरुवार को छात्र ने बरारी थाने मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में छात्र ने बताया था कि 16 सितंबर को उसने तिलकामांझी पेट्रोल पंप से पांच सौ रुपया निकाला था. उसके बाद उसके एकाउंट में 37,292 रुपये बैंलेस बचा था. इसके बाद स्टेट बैंक बरारी शाखा में जब पता लगाया तो पता चला कि किसी ने उसके एकाउंट से 36 हजार रुपया निकाल लिया है.
बरारी थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि एटीएम के कैमरे के वीडियो फुटेज से पहचान कर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहपुर खरहरू के मो मिस्टर को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर रही है.