संपूर्ण क्रांति मंच करेगा राष्ट्रीय सम्मेलन

भागलपुर. संपूर्ण क्रांति आंदोलनकारी मंच विभिन्न संगठनों को एकजुट कर संयुक्त राष्ट्रीय सम्मेलन करेगा. जेपी सेनानियों को स्वतंत्रता सेनानी की तरह सुविधाएं देने की भी मांग व किसानों की समस्या के लिए राज्य स्तरीय सम्मेलन करेगा. उक्त तीनों प्रस्ताव शुक्रवार को एक स्थानीय होटल में आयोजित संपूर्ण क्रांति दिवस सह विचार गोष्ठी में पारित हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 12:07 AM

भागलपुर. संपूर्ण क्रांति आंदोलनकारी मंच विभिन्न संगठनों को एकजुट कर संयुक्त राष्ट्रीय सम्मेलन करेगा. जेपी सेनानियों को स्वतंत्रता सेनानी की तरह सुविधाएं देने की भी मांग व किसानों की समस्या के लिए राज्य स्तरीय सम्मेलन करेगा. उक्त तीनों प्रस्ताव शुक्रवार को एक स्थानीय होटल में आयोजित संपूर्ण क्रांति दिवस सह विचार गोष्ठी में पारित हुआ. अध्यक्षता दयानंद गोस्वामी ने की, जबकि संचालन प्रकाश चंद्र गुप्ता ने किया. पांच जून 1974 को लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने गांधी मैदान में विशाल जनसभा में संपूर्ण क्रांति की घोषणा की थी. 41 वीं वर्षगांठ पर रामशरण, जवाहर मंडल, डॉ कामता प्रसाद गुप्ता, कुमार संतोष, राम किशोर आदि ने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version