भागलपुर: तिलकामांझी विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी अंगीभूत कॉलेजों में शुक्रवार को अभिभावक दिवस मनाया जाना था. इसमें कॉलेजों में छात्र-छात्राएं किस समस्या से गुजर रहे हैं, उनकी पढ़ाई में कहीं कोई रुकावट तो नहीं, कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता में और क्या सुधार किया जा सकता है, आदि मसलों पर अभिभावकों व कॉलेज के शिक्षकों-प्राचार्य के साथ बैठक में मंथन होना था. लेकिन अधिकतर कॉलेजों में कार्यक्रम का आयोजन करना तो दूर, अभिभावकों को आमंत्रित तक नहीं किया गया.
विश्वविद्यालय मुख्यालय में केवल टीएनबी कॉलेज ने इसे गंभीरता से लिया. यह बात दीगर है कि टीएनबी कॉलेज में आयोजित बैठक में अभिभावकों की संख्या महज 20 रही. वैसे कोसी कॉलेज, खगड़िया व सबौर कॉलेज व पीजी भौतिकी विभाग में भी अभिभावकों की संख्या इसी के आसपास थी. इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि कॉलेज प्रशासन व अभिभावकों के बीच किस तरह का संबंध रह गया है या फिर अभिभावकों को समय की बहुत कमी हो गयी है.