जंगली हाथी ने पटक कर दो को मार डाला

कहलगांव : अंतीचक व एकचारी थाना क्षेत्र की बीरबन्ना पंचायत के दो गांवों में गुरुवार की रात एक जंगली हाथी ने जम कर उत्पात मचाया तथा दयालपुर गांव के कुटी टोले में बासा पर सोयी श्रीकांत सिंह की पत्नी आरती देवी (65) को हाथी ने पटक -पटक कर मार दिया. आरती देवी की बगल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 7:38 AM
कहलगांव : अंतीचक व एकचारी थाना क्षेत्र की बीरबन्ना पंचायत के दो गांवों में गुरुवार की रात एक जंगली हाथी ने जम कर उत्पात मचाया तथा दयालपुर गांव के कुटी टोले में बासा पर सोयी श्रीकांत सिंह की पत्नी आरती देवी (65) को हाथी ने पटक -पटक कर मार दिया. आरती देवी की बगल में नाती सोया था.
उसने भाग कर जान बचायी. यहां उत्पात मचाने के बाद हाथी गंगा किनारे बीरबन्ना पंचायत के ही एकचारी थाना अंतर्गत अनठावन तौफील गांव पहुंचा. वहां उसने फूस के घरों को तहस-नहस कर दिया. इसी दौरान एक मचान पर सोये पृथ्वी यादव (60) को सूड़ से उठा कर जमीन पर पटक दिया और पैर से दबा कर उसे मार डाला. अनठावन गांव में राजकुमार मंडल, ठाकुर मंडल व ओकिल मंडल के घरों को हाथी ने क्षति पहुंचायी.

Next Article

Exit mobile version