Advertisement
हड़तालियों ने ली नवजात की जान
भागलपुर : स्वास्थ्य विभाग के संविदाकर्मियों की हड़ताल के कारण पांच माह के बच्चे की मौत हो गयी. बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के बल्लीकिता गांव के नवल किशोर यादव के पांच माह के नवजात की तबीयत खराब हो गयी. उसे अमरपुर के डॉ सुरेश प्रसाद के यहां भरती कराया गया. लेकिन, शुक्रवार की सुबह […]
भागलपुर : स्वास्थ्य विभाग के संविदाकर्मियों की हड़ताल के कारण पांच माह के बच्चे की मौत हो गयी. बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के बल्लीकिता गांव के नवल किशोर यादव के पांच माह के नवजात की तबीयत खराब हो गयी.
उसे अमरपुर के डॉ सुरेश प्रसाद के यहां भरती कराया गया. लेकिन, शुक्रवार की सुबह जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया. अमरपुर रेफरल अस्पताल में हड़ताल की वजह से वह ऑटोरिक्शा से बच्चे को लेकर जेएलएनएमसीएच पहुंचे, लेकिन काफी देर हो चुकी थी. इस कारण बच्चे की मौत हो गयी.
जेएलएनएमसीएच में पारा मेडिकल कर्मियों ने ओपीडी को कुछ देर के लिए बंद करा दिया एवं ऑपरेशन थियेटर के बाहर हंगामा किया. इतना ही नहीं, जिला प्रतिरक्षण कार्यालय के पास स्थित जमुई से वैक्सीन लेने आये वैन के टायर की हवा निकाल दी गयी.
सभी वैक्सीन को बाहर निकाल कर फेंक दिया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के आदेश पर डीएम ने सदर एसडीओ व एक पुलिस अधिकारी को सिविल सजर्न कार्यालय में जांच का आदेश दिया. सीएस डॉ शोभा सिन्हा ने बताया कि डीआइओ ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें सबौर की एएनएम बिंदु कुमारी, सदर अस्पताल के डाटा ऑपरेटर देवाशीष पांडेय, 102 का एंबुलेंस चालक पवन कुमार एवं गोराडीह की आशा विमला देवी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement