भागलपुर : सरकारी स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुए दो माह बीत गया, लेकिन बच्चों के हाथों में सरकारी किताबें नहीं पहुंच पायी हैं. यह किताबें बच्चों को नि:शुल्क दी जाती है. पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले इन बच्चों की संख्या जिले में पांच लाख 90 हजार है.
सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय के अनुसार जल्द किताब प्रखंडों में पहुंची जायेगी. बच्चों को किताब नहीं मिलने से अभिभावक भी परेशान है. फिलहाल स्कूलों में गरमी की छुट्टी चल रही है.
स्कूल खुलने पर बच्चों को पिछले कक्षा की किताब ही पढ़ना पड़ेगा. शिक्षा विभाग के अनुसार इस्माइलपुर, नारायणपुर, गोराडीह प्रखंड में किताब नहीं पहुंच पायी है, जबकि अन्य प्रखंडों में आधा-अधूरा ही किताब मिल पाया है. कहीं तीन, चार व पांच कक्षा, तो कहीं छह व आठ कक्षा की किताब पहुंची है. कक्षा एक की किताब अब तक मुख्यालय से प्राप्त नहीं हो पायी है.