मिरजानहाट में मोबाइल टावर में लगी आग
भागलपुर : मिरजानहाट रोड स्थित हसनगंज मोहल्ले में बिहार कन्या प्राथमिक विद्यालय के नजदीक एक मोबाइल कंपनी के टावर में शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे आग लगी, इससे मुहल्ले में अफरातफरी मच गयी. मुहल्ले के लोगों ने आग बुझाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोग आग बुझाने […]
भागलपुर : मिरजानहाट रोड स्थित हसनगंज मोहल्ले में बिहार कन्या प्राथमिक विद्यालय के नजदीक एक मोबाइल कंपनी के टावर में शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे आग लगी, इससे मुहल्ले में अफरातफरी मच गयी.
मुहल्ले के लोगों ने आग बुझाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोग आग बुझाने में सफल नहीं हो सके. इसकी सूचना अग्नि शमन विभाग को दी गयी. सूचना मिलने के ठीक डेढ़ घंटे बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंची और एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका है.