भागलपुर : मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान रविवार को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर लगेगा. शिविर में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन करने के लिए आवेदन लिये जायेंगे. यह जानकारी शुक्रवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित स्वीप कोर कमेटी की बैठक में दी गयी. डीडीसी ने कहा कि विशेष शिविर में सभी बीएलओ ( बूथ लेवल अफसर) अपने-अपने बूथ पर मौजूद रहेंगे. अनुपस्थित बीएलओ पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.
डीडीसी डॉ सिंह ने कहा कि सात जून को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर लगाया जा रहा है. स्वीप कोर कमेटी के सदस्य मतदान केंद्रों का भ्रमण करेंगे. इस दौरान केंद्र पर आनेवाले लोगों से वोटर कार्ड बनाये जाने के दिक्कतों को लेकर भी बातचीत करेंगे व जिला में स्थापित टाल फ्री सेवा 1800345636 पर सूचना देंगे. उन्होंने कहा कि सभी कॉलेज से कैंप एंबेस्डर का नया प्रस्ताव प्राप्त करने का निर्णय लिया गया है. क्योंकि कई कॉलेजों में कैंपस एंबेस्डर के पास आउट होने से यह पद रिक्त है.
जिला स्वीप कोर कमेटी के सदस्यों तथा कैंप एंबेस्डर को पहचान पत्र दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि सभी एसडीओ, डीसीएलआर व बीडीओ मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला सूचना व जन संपर्क पदाधिकारी, साक्षर भारत मिशन के कार्यकर्ता, पेंशनर समाज के सचिव, मुसलिम एजुकेशन कमेटी, ऑल इंडिया रेडियो के प्रतिनिधि उपस्थित थे.