कंपनी को वापस भेजा जायेगा मैगी का स्टॉक
भागलपुर : टू मिनट नुडल्स यानी कि मैगी बाजार में शनिवार से संभवत: नहीं दिखेगी. भागलपुर समेत देश भर में मैगी पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद अब चोरी-छिपे भी इसकी बिक्री नहीं की जा सकेगी. भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआइ) ने नेस्ले को देश भर में मैगी के उत्पादन, बिक्री और वितरण […]
भागलपुर : टू मिनट नुडल्स यानी कि मैगी बाजार में शनिवार से संभवत: नहीं दिखेगी. भागलपुर समेत देश भर में मैगी पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद अब चोरी-छिपे भी इसकी बिक्री नहीं की जा सकेगी.
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआइ) ने नेस्ले को देश भर में मैगी के उत्पादन, बिक्री और वितरण पर रोक लगाने के आदेश दिया है. इस आदेश के अनुसार शहर के फुटकर किराना दुकानों में अब इसका वितरण नहीं होगा.
साथ ही जो माल इन दुकानों में स्टॉक में शेष रह गये थे, उसे भी डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से कंपनी को वापस भेजा जायेगा. शहर में मैगी के डिस्ट्रीब्यूटर सोनू टेकरीवाल ने दूरभाष पर प्रभात खबर को बताया कि शहर में मैगी का स्टॉक माल वापस कंपनी को भेजा जायेगा. प्रतिबंध लगाये जाने के बाद कंपनी ने अपना माल वापस मांगा है. शुक्रवार को देश भर में मैगी पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद शहर के अधिकतर घरों में मैगी का प्रयोग बंद हो गया है. बच्चों में भी धीरे-धीरे इस बारे में जागरूकता फैल रही है.