– प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, मेडिकल में 1600 व इंजीनियरिंग में 2500 परीक्षार्थी सफलसंवाददाता,भागलपुर. भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज व जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज समेत सूबे के मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए अब अंतिम दौर शुरू होगा. 14 जून से केटेगरी वार काउंसेलिंग शुरू होगी. बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद ने इसके लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा के बाद 17 मई को मुख्य परीक्षा हुई थी. कुल 18 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. शुक्रवार की शाम रिजल्ट जारी होने के बाद अब स्टूडेंट्स काउंसेलिंग की तैयारी में हैं. मेडिकल व इंजीनियरिंग को मिला कर इस बार कुल 4100 परीक्षार्थी सफल घोषित किये गये हैं, जिसमेंं मेडिकल में 1600 व इंजीनियरिंग में 2500 विद्यार्थियों को सफल घोषित किया गया है. बिहार के मेडिकल कॉलेजों में 800 सीटों पर बीसीइसीइ के जरिये दाखिला होगा, जबकि शेष 150 सीटों पर अखिल भारतीय स्तर पर ली गयी परीक्षा (एआइपीएमटी) के आधार पर नामांकन होगा. यानी कि मेडिकल के लिए एक सीट पर दो दावेदार होंगे. दूसरी ओर सूबे के आठ सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 1800 सीटें हैं, जिस के लिए 2500 सफल परीक्षार्थियों की काउंसेलिंग होगी. कई प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी इस परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर नामांकन हो जाता है.
बीसीइसीइ : मेडिकल की सीट एक, दावेदार दो
– प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, मेडिकल में 1600 व इंजीनियरिंग में 2500 परीक्षार्थी सफलसंवाददाता,भागलपुर. भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज व जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज समेत सूबे के मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए अब अंतिम दौर शुरू होगा. 14 जून से केटेगरी वार काउंसेलिंग शुरू होगी. बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद ने इसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement