भाग रे…. पगला हाथी अइलो
प्रतिनिधिसबौर: दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल के बगल वाली बगीचे में खेल रहे बच्चे सोनू, जितेंद्र, लवली, रिंकी गिरा हुआ आम चुनने गयी थी. जैसे ही लोगों का हाथी हाथी आने की शोर सुना सब इधर भागने लगे. रिंकी और सोनू बदहवास गांव की ओर भागे जा रहे थे. वह बार बार एक दूसरे बच्चे से कह […]
प्रतिनिधिसबौर: दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल के बगल वाली बगीचे में खेल रहे बच्चे सोनू, जितेंद्र, लवली, रिंकी गिरा हुआ आम चुनने गयी थी. जैसे ही लोगों का हाथी हाथी आने की शोर सुना सब इधर भागने लगे. रिंकी और सोनू बदहवास गांव की ओर भागे जा रहे थे. वह बार बार एक दूसरे बच्चे से कह रहे थे. भाग रे… पगला हाथी एन्है आवी रहलो छैय. झुरखुरिया से जब हाथी को भगाया जा रहा था तो रेलवे लाइन, सड़क व बगीचे में हजारों लोगों की भीड़ थी.