शौचालय का सर्वे कराने के लिए डिप्टी मेयर ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र

संवाददाता, भागलपुरउप महापौर प्रीति शेखर ने शनिवार को पत्र लिख नगर आयुक्त अवनीश कुमार को स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय का सर्वे कराने कहा है. उन्होंने कहा कि वार्ड वार शौचालय निर्माण के लिए सर्वे का कार्य धीमी गति से चल रहा है. वार्ड तीन, चार, 14 से 16, 18, 19, 23, 26, 27, 28, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 9:04 PM

संवाददाता, भागलपुरउप महापौर प्रीति शेखर ने शनिवार को पत्र लिख नगर आयुक्त अवनीश कुमार को स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय का सर्वे कराने कहा है. उन्होंने कहा कि वार्ड वार शौचालय निर्माण के लिए सर्वे का कार्य धीमी गति से चल रहा है. वार्ड तीन, चार, 14 से 16, 18, 19, 23, 26, 27, 28, 31 से 38, 44, 46, 47, 50 व 51 में सर्वे का कार्य प्रारंभ ही नहीं हुआ है या फिर धीमी गति से चल रहा है. उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में पॉलीथिन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का सामान्य बोर्ड में प्रस्ताव किया गया था, लेकिन अबतक इस पर कोई अमल नहीं हो पाया है. कई बार बैठक में इसे अमल में लाने के लिए कहा गया, लेकिन स्थिति जय की तस है. उन्होंने जल्द से जल्द भागलपुर शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही, ताकि पर्यावरण को नुकसान होने से बचाया जा सके.

Next Article

Exit mobile version