इस्माइलपुर में किसान चौपाल आयोजित
फोटो – नवगछिया प्रतिनिधि,सबौर. कृषि विज्ञान केंद्र सबौर के द्वारा शनिवार को इस्माइलपुर भिट्ठा गांव में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में स्थानीय किसानों ने बकरियों के असामयिक मौत, पशुओं में चमोकन, पशुओं में समय पर गर्भाधान नहीं करने व थनैला रोग, फल वृक्ष में लीची वृक्षों का प्रबंधन, आम व लीची में […]
फोटो – नवगछिया प्रतिनिधि,सबौर. कृषि विज्ञान केंद्र सबौर के द्वारा शनिवार को इस्माइलपुर भिट्ठा गांव में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में स्थानीय किसानों ने बकरियों के असामयिक मौत, पशुओं में चमोकन, पशुओं में समय पर गर्भाधान नहीं करने व थनैला रोग, फल वृक्ष में लीची वृक्षों का प्रबंधन, आम व लीची में तना छेदक कीट की समस्या, सिंचाई जल प्रबंधन की समस्या, जल जमाव वाले क्षेत्रों में धान उत्पादन की तकनीक व नर्सरी प्रबंधन आदि समस्याओं को उठाया, जिसे विशेषज्ञों ने विस्तार से निदान करने की जानकारी दी. मौके पर केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ विनोद कुमार, वैज्ञानिक अनिता कुमारी, ई पंकज कुमार, डॉ जियाउल होदा, डॉ अजय कुमार मौर्य के अलावा प्रखंड कृषि पदाधिकारी शंभु प्रसाद, मुखिया मनोहर कुमार सहित किसान तुलसी लाल, ज्योति यादव, सुषमा देवी आदि उपस्थित थी.