हड़ताली कर्मियों ने अस्पताल का कामकाज किया ठप
सबौर. संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों ने शनिवार को भी अपनी मांगों के समर्थन अस्पताल में काम काज ठप किया. रोगियों को बिना इलाज के ही वापस लौटाया. सबौर पीएचसी में हेल्थ मैनेजर के नेतृत्व में हड़ताली कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में धरना दिया और अस्पताल का गेट बंद कर रोगियों को बिना […]
सबौर. संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों ने शनिवार को भी अपनी मांगों के समर्थन अस्पताल में काम काज ठप किया. रोगियों को बिना इलाज के ही वापस लौटाया. सबौर पीएचसी में हेल्थ मैनेजर के नेतृत्व में हड़ताली कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में धरना दिया और अस्पताल का गेट बंद कर रोगियों को बिना इलाज कराये ही वापस कर दिया. इसी तरह नाथनगर पीएचसी में भी हड़ताली कर्मियों ने लगभग पांच-छह प्रसव कराने आयी महिला रोगियों को वापस कर दिया. रोज-रोज इस तरह रोगियों के वापस लौटने से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में आक्रोश गहराता जा रहा है.