रॉयल दरबार के बावर्ची को पीटा, लूटा
तसवीर : आशुतोष – भोला पुल के पास की घटना संवाददाता, भागलपुर भोला नाथ पुल के पास शुक्रवार की रात अपराधियों ने रॉयल दरबार के बावर्ची सुभाष सिंह का विकेट से मार कर दोनों हाथ तोड़ दिया और उससे आठ हजार रुपये लूट लिये. जख्मी सुभाष का इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है. सुभाष ने […]
तसवीर : आशुतोष – भोला पुल के पास की घटना संवाददाता, भागलपुर भोला नाथ पुल के पास शुक्रवार की रात अपराधियों ने रॉयल दरबार के बावर्ची सुभाष सिंह का विकेट से मार कर दोनों हाथ तोड़ दिया और उससे आठ हजार रुपये लूट लिये. जख्मी सुभाष का इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है. सुभाष ने बताया कि रात में काम खत्म कर वह अपने घर मिरजान हाट रामनगर कॉलोनी लौट रहा था. इस दौरान दो बाइक पर सवार पांच लोग आये और रास्ता रोक कर पिस्तौल सटा दिया. विकेट से मार कर सुभाष का दोनों हाथ तोड़ दिया और वेतन के आठ हजार रुपये छीन लिये. पांच में दो को सुभाष ने पहचान लिया. घटना की सूचना इशाकचक थाने में दी गयी है.