संपत्ति मूलक अपराध हुए तो नपेंगे थानेदार
– शहर के इंस्पेक्टर-थानेदार के साथ एसएसपी ने की बैठकसंवाददाता, भागलपुर शहर में चोरी-डकैती की घटनाओं पर एसएसपी विवेक कुमार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. शहरी क्षेत्र के इंस्पेक्टर-थानेदार के साथ शनिवार को उन्होंने बैठक की और संपत्ति मूलक अपराध पर रोक लगाने का निर्देश दिया. एसएसपी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर […]
– शहर के इंस्पेक्टर-थानेदार के साथ एसएसपी ने की बैठकसंवाददाता, भागलपुर शहर में चोरी-डकैती की घटनाओं पर एसएसपी विवेक कुमार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. शहरी क्षेत्र के इंस्पेक्टर-थानेदार के साथ शनिवार को उन्होंने बैठक की और संपत्ति मूलक अपराध पर रोक लगाने का निर्देश दिया. एसएसपी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर किसी थाना क्षेत्र में संपत्ति मूलक अपराध हुए, तो उन थाने के थानेदार पर कार्रवाई होगी. ऐसी घटनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. बरारी, आदमपुर, तिलकामांझी, कोतवाली, इशाकचक जैसे शहरी इलाकों के थानेदार चौकस रहे. एसएसपी ने कहा कि शहरी इलाकों में छोटे-छोटे गैंग इन वारदात को अंजाम दे रहे हैं. थानेदार ऐसे गैंग और उसके सदस्य को चिह्नित करें और उसे सर्विलांस पर रखे, ताकि उसकी गतिविधियों की जानकारी मिल सके. शहरी इलाकों में सक्रिय अपराधियों की सूची बना कर उन पर कार्रवाई का निर्देश दिया है. इसके लिए एसएसपी ने हर थानेदार को टारगेट दिया है. टारगेट में फेल होने वाले थानेदारों के निलंबन की कार्रवाई की जायेगी. एसएसपी ने बरारी इलाके में हुई दोनों बड़ी चोरी के उद्भेदन का निर्देश दिया. हाल के घटनाएं26 मई : आदमपुर में 49 लाख की बैंक डकैती04 जून : बरारी में डीआइजी कोठी के पीछे डॉक्टर के घर लाखों की चोरी04 जून : बरारी में डीएम के स्टेनो प्रेम कुमार के घर चोरी06 जून : कोतवाली थाने के पास प्ले स्कूल में 80 हजार की चोरी