भिठ्ठी मध्य विद्यालय की दीवार तोड़ी
सबौर. हाथी ने सुबह में भिठ्ठी मध्य विद्यालय की दीवार तोड़ दी. इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गया. ग्रामीणों ने जैसे ही हाथी को खदेड़ा, उसी दौरान स्कूल की दीवार को हाथी ने धक्का देकर गिरा दिया . सबसे पहले पहुंचे जीरोमाइल थानेदारसबौर. हाथी के उत्पात की सूचना मिलते ही सबसे पहले जीरोमाइल थानेदार प्रवीण […]
सबौर. हाथी ने सुबह में भिठ्ठी मध्य विद्यालय की दीवार तोड़ दी. इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गया. ग्रामीणों ने जैसे ही हाथी को खदेड़ा, उसी दौरान स्कूल की दीवार को हाथी ने धक्का देकर गिरा दिया . सबसे पहले पहुंचे जीरोमाइल थानेदारसबौर. हाथी के उत्पात की सूचना मिलते ही सबसे पहले जीरोमाइल थानेदार प्रवीण झा झुरखुरिया और फतेहपुर गांव पहुंचे. थानेदार ने तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी व ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. इस दौरान सबौर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी.