संविदा स्वास्थ्य कर्मी का हड़ताल जारी

कहलगांव. बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा संघ के आ ान पर कहलगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी संविदा कर्मी अनुमंडल अस्पताल के गेट पर सुबह नौ बजे से 2 बजे तक धरना-प्रदर्शन कर गेट को जाम किया. ओपीडी सेवा को पूर्णरूप से बाधित रखा. दिन के 12 बजे महिला डॉक्टर पुष्प सुधा गेट जाम रहने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 11:04 PM

कहलगांव. बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा संघ के आ ान पर कहलगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी संविदा कर्मी अनुमंडल अस्पताल के गेट पर सुबह नौ बजे से 2 बजे तक धरना-प्रदर्शन कर गेट को जाम किया. ओपीडी सेवा को पूर्णरूप से बाधित रखा. दिन के 12 बजे महिला डॉक्टर पुष्प सुधा गेट जाम रहने की वजह से अपनी गाड़ी को वापस लौटा कर चली गयी. सुबह 9 बजे से पूर्व अस्पताल में गये डॉ पीसी सिन्हा एवं डॉ अजय कुमार सिन्हा अस्पताल के अंदर थे. हड़ताली कर्मियों द्वारा प्रसव के लिये आयी महिला को अंदर जाने दिया एवं गंभीर रूप से जख्मी को अस्पताल के भीतर प्रवेश करने दिया. एक बजे दिन में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद को अस्पताल के भीतर जाने दिया. हड़ताल का नेतृत्व नवीन कुमार मिश्रा एवं राजशेखर के साथ एनम निशा, जयमाला कर रही थी. धरना में आशा ललिता, शीला सहित दर्जनों आशा कार्यकर्ता शामिल थी. सामान्य रोगियों को नहीं जाने दिया अस्पताल के अंदर. अस्पताल के गेट के पास रोगी घंटों खड़े हो वापस लौट गये. मारपीट में घायलकहलगांव. घोघा थाना क्षेत्र के अठगामा गांव के आपसी घरेलू विवाद के मारपीट में घायल रामप्रवेश मंडल की पत्नी चांदनी देवी का उपचार अनुमंडल असपताल में किया गया. चांदनी देवी का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया. चांदनी देवी ने बताया कि पति द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version