कोतवाली थाने के बगल में भी हो गयी चोरी

भागलपुर: शहर में चोरी का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. चोरों ने कोतवाली थाने से सटे लक्की ब्रदर्स प्ले स्कूल को निशाना बनाया और गेट तोड़ करीब 80 हजार के सामान की चोरी कर ली. घटना को लेकर स्कूल संचालक बादल कुमार साह उर्फ लक्की ने कोतवाली थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 8:05 AM

भागलपुर: शहर में चोरी का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. चोरों ने कोतवाली थाने से सटे लक्की ब्रदर्स प्ले स्कूल को निशाना बनाया और गेट तोड़ करीब 80 हजार के सामान की चोरी कर ली. घटना को लेकर स्कूल संचालक बादल कुमार साह उर्फ लक्की ने कोतवाली थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

चोरों ने स्कूल के गेट को तोड़ कर वारदात को अंजाम दिया. शनिवार की सुबह लक्की स्कूल आये तो उन्हें घटना की जानकारी हुई. इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गयी. लक्की के मुताबिक, चोरों ने स्कूल से बैटरी, लैपटॉप, दो पंखा, सीएफएल और काउंटर में रखा तीन हजार रुपये कैश चुरा लिया. शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में है.

कहां है पुलिस, तीन दिन में तीन चोरी

तीन दिनों के भीतर दिन चोरी की घटनाओं ने पुलिसिंग की पोल खोल कर दी है. चोरों में पुलिस का जरा भी भय नहीं रह गया है. क्या रात, दिन में भी चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. डीआइजी कोठी के पीछे चोरों ने डॉ अमर ठाकुर के घर से लाखों रुपये का कैश, जेवर आदि चुरा लिया. इसी दिन डीएम के स्टेनो प्रेम कुमार के झौआ कोठी स्थित सरकारी क्वार्टर में दिन-दहाड़े चोरी कर ली. यह दोनों मामला अभी ठंडा भी नहीं हो पाया था कि चोरों ने कोतवाली थाने के बगल में प्ले स्कूल में चोरी कर ली.

Next Article

Exit mobile version