प्रो अरुण के कार्यकाल में फंसा था हजारों छात्रों का भविष्य
भागलपुर: मगध विश्वविद्यालय में वर्ष 2012 में हुए 12 फर्जी प्राचार्य नियुक्ति घोटाला मामले में शुक्रवार को निगरानी द्वारा गिरफ्तार किये गये तत्कालीन कुलपति प्रो अरुण कुमार वर्ष 2013 में 22 दिनों तक तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति के प्रभार में रहे थे. उनकी इतनी कम दिनों की सेवा के दौरान हुए दो मामलों का […]
उनकी इतनी कम दिनों की सेवा के दौरान हुए दो मामलों का खुलासा उनके जाने के बाद हुआ और विश्वविद्यालय का माहौल पूरी तरह गरमा गया था. पहला मामला यह था कि बीएड, एमबीए व प्री पीएचडी की उत्तरपुस्तिकाएं उनके कार्यकाल में जांचने के लिए कहां भेजी गयी थी, इसका पता उन्होंने किसी को नहीं दिया था. दूसरा मामला यह था कि मगध विश्वविद्यालय के लेटरपैड पर प्रो कुमार ने टीएमबीयू के परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति कर दी थी.
प्रो श्रीवास्तव ने भी कॉपी ढूंढ़ने की जोर लगायी, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. इस दौरान प्रो श्रीवास्तव को राजभवन ने कुलपति पद से हटा दिया और प्रो एनके वर्मा को कुलपति का प्रभार सौंपा. प्रो वर्मा ने भी कॉपियां ढूंढ़ने में मशक्कत की. इस कार्य में तत्कालीन डीएसडब्ल्यू को जिम्मेवारी सौंपी गयी. पड़ताल शुरू की गयी. कॉपियां जांच के लिए प्रो अरुण कुमार के कार्यकाल में बनाये गये रजिस्टर में केवल इतना ही लिखा मिला कि बीएड, एमबीए व प्रीपीएचडी की कॉपियों का फेयर इवेल्वेशन के लिए अन्यत्र भेजा गया है. इससे कुछ पता नहीं चलने के कारण विवि प्रशासन ने पूर्व कुलपति प्रो कुमार से संपर्क किया. बार-बार कुरेदे जाने के बाद उन्होंने एक मोबाइल नंबर दिया. उस नंबर पर संपर्क करने के बाद पता चला कि सारी कॉपियां बीआरए बिहार विवि मुजफ्फरपुर में हैं.