बरसात में फंसेगा बाइपास का निर्माण
– एनएच मुख्यालय ने टेंडर सहित अन्य विभागीय प्रक्रिया को आचार संहिता से पहले पूरा करने का रखा लक्ष्य – तीनों एजेंसी चड्डा एंड चड्डा, जीआर इंफ्रा और अशोका इंफ्राच्स्ट्रक्चर के सामने खुलेगा टेक्निकल बिड का लिफाफा – जुलाई प्रथम सप्ताह में खुलेगा फाइनेंसियल बिड, अंतिम सप्ताह तक में मंत्रालय से दिलायी जायेगी मंजूरी संवाददाता, […]
– एनएच मुख्यालय ने टेंडर सहित अन्य विभागीय प्रक्रिया को आचार संहिता से पहले पूरा करने का रखा लक्ष्य – तीनों एजेंसी चड्डा एंड चड्डा, जीआर इंफ्रा और अशोका इंफ्राच्स्ट्रक्चर के सामने खुलेगा टेक्निकल बिड का लिफाफा – जुलाई प्रथम सप्ताह में खुलेगा फाइनेंसियल बिड, अंतिम सप्ताह तक में मंत्रालय से दिलायी जायेगी मंजूरी संवाददाता, भागलपुर 200 करोड़ की लागत से बनने वाले बाइपास का निर्माण भले ही आचार संहिता में न फंसे, लेकिन बरसात में अवश्य फंसेगा. मिट्टी भरायी का काम बरसात में संभव नहीं है. एनएच मुख्यालय ने बाइपास निर्माण की योजना के टेंडर सहित अन्य विभागीय प्रक्रिया को आचार संहिता से पहले निबटा लेने का लक्ष्य रखा है. चीफ इंजीनियर केदार बैठा ने बताया कि बाइपास निर्माण की योजना को अचार संहिता में फंसने नहीं दिया जायेगा. इससे पहले टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी, ताकि चयनित ठेकेदार को वर्क ऑर्डर किया जा सके, लेकिन बरसात में बाइपास का निर्माण संभव नहीं है. बरसात के बाद ही निर्माण शुरू हो सकेगा. उन्होंने बताया कि बाइपास का टेंडर डालने वाली तीनों एजेंसी चड्डा एंड चड्डा, जीआर इंफ्रा और अशोका इंफ्राच्स्ट्रक्चर को 12 जून को मुख्यालय बुलाया गया. तीनों एजेंसी के सामने टेक्निकल बिड खोला जायेगा, इसके बाद जुलाई के प्रथम सप्ताह में फाइनेंसियल बिड खोली जायेगी. इसमें जिस एजेंसी के नाम टेंडर बिड खुलेगा, उसे भूतल परिवहन मंत्रालय भेजा जायेगा. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में मंजूरी दिलायी जायेगी. यह प्रक्रिया जुलाई के अंतिम सप्ताह तक में पूरा करने के साथ ठेकेदार को वर्क ऑर्डर कर दिया जायेगा.