ललमटिया तक गये शूटर हाथी की खोज में

– हाथी के पैरों के निशान की ली फोटो – कहा हाथी के लौटने की अभी नहीं है उम्मीद वरीय संवाददाता भागलपुर : शूटर नवाब शपथ अली खां समेत डीएफओ संजय कुमार सिन्हा व वन विभाग की पूरी टीम दोपहर तीन बजे हाथी को ढूढ़ने जंगल की ओर गयी, पर हाथी नहीं मिला. डीएफओ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 9:04 PM

– हाथी के पैरों के निशान की ली फोटो – कहा हाथी के लौटने की अभी नहीं है उम्मीद वरीय संवाददाता भागलपुर : शूटर नवाब शपथ अली खां समेत डीएफओ संजय कुमार सिन्हा व वन विभाग की पूरी टीम दोपहर तीन बजे हाथी को ढूढ़ने जंगल की ओर गयी, पर हाथी नहीं मिला. डीएफओ ने बताया कि सबौर, इब्राहिमपुर, कहलगांव, महगामा के आगे ललमटिया तक हमलोग गये और शूटर भी साथ थे. शूटर अली खां ने बताया कि हमने हाथी के पैरों के निशान के आधार पर बिहार के कई गांवों के अलावा झारखंड के महगामा व ललमटिया के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान हाथी के पैरों के निशान ललमटिया के पहाड़ तक देखे गये, इसके बाद निशान नहीं मिला. ऐसा लगता है कि वह जंगल की ओर चला गया है और फिलहाल उसके लौटने की उम्मीद नहीं लगती है.चूंकि हाथी जहां तक चला गया है उसके आसपास बहुत ही सरपट मैदान है पर पेड़-पौधे नहीं हैं. इसलिए वह इस ओर तुरंत रुख नहीं करेगा. वैसे हमारी पूरी टीम इसके लिए 24 घंटे अलर्ट है. दिल्ली से आये अली खां के पुत्र असगर अली खां व सहायक रंगा और रवि भी महगामा तक साथ गये और हाथी के जाने के निशान देखा. इस दौरान सभी थानों की पुलिस व वन विभाग की टीम को 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा गया है. खास कर रात में अधिक सजग रहने की जिम्मेदारी संबंधित कर्मियों को दी गयी है. इस दौरान रेंज अधिकारी बीपी सिन्हा, फॉरेस्टर बीके पाठक समेत अन्य वन कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version