खाटू श्याम मंदिर के न्यासी चयनित

भागलपुर. श्री श्याम भक्त मंडल की ओर से रविवार को मंदरोजा स्थित खाटू श्याम मंदिर भवन में कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक में श्याम भक्त मंडल न्यास बोर्ड के लिए न्यासियों का चयन किया गया. संतोष डोकानिया, निलेश कोटरीवाल, किशन लाल भालोटिया, आनंद सिंहानिया, संजीव कुमार उर्फ लालू शर्मा, नवल दलानिया मिक्की को दो वर्षों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 9:04 PM

भागलपुर. श्री श्याम भक्त मंडल की ओर से रविवार को मंदरोजा स्थित खाटू श्याम मंदिर भवन में कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक में श्याम भक्त मंडल न्यास बोर्ड के लिए न्यासियों का चयन किया गया. संतोष डोकानिया, निलेश कोटरीवाल, किशन लाल भालोटिया, आनंद सिंहानिया, संजीव कुमार उर्फ लालू शर्मा, नवल दलानिया मिक्की को दो वर्षों के लिए न्यासी चुना गया. बैठक में नारायण कोटरीवाल, राजेंद्र सिंहानिया, मोहन लाल चौधरी, संतोष अग्रवाल, बिल्टू जैन, पवन मेहता, चंदा परशुरामपुरिया, प्रज्ञा कोटरीवाल, मीरा देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version