बीस सूत्री की बैठक स्थगित

कहलगांव. प्रखंड में नौ जून को निर्धारित बीस सूत्री समिति की बैठक स्थगित कर दी गयी है. यह जानकारी प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी शंभु प्रसाद सिंह ने दी. राजघाट खतरनाक, दुर्घटना की आशंका कहलगांव. कहलगांव उत्तरवाहिनी गंगा का राजघाट स्थित सीढ़ी घाट खतरनाक हो गया है. सीढ़ी के नीचे की दीवार व सीढ़ी टूट कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 9:04 PM

कहलगांव. प्रखंड में नौ जून को निर्धारित बीस सूत्री समिति की बैठक स्थगित कर दी गयी है. यह जानकारी प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी शंभु प्रसाद सिंह ने दी. राजघाट खतरनाक, दुर्घटना की आशंका कहलगांव. कहलगांव उत्तरवाहिनी गंगा का राजघाट स्थित सीढ़ी घाट खतरनाक हो गया है. सीढ़ी के नीचे की दीवार व सीढ़ी टूट कर गंगा में समा गयी है. हर रोज यहां सैकड़ों लोग स्नान करते हैं. सीढ़ी के टूटने की वजह से पानी के सतह में सीढ़ी से उतरने में तीन फीट नीचे उतरना पड़ता है. इससे खतरा बढ़ गया है. यहीं नहीं सीढ़ी के टूटे हुए भागों के बीच स्नानर्थियों के पैर फंस सकते हैं. यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. श्रावणी मेला के समय हजारों श्रद्धालु यहां से गंगा जल भर कर देवघर, बासुकीनाथ सहित भदेश्वर, स्नान कर गंगा जल लेकर चढ़ाते हैंं. प्रतिदिन गंगा स्नान करने वाले शहर के संदीप रूंगटा, प्रवीण कुमार राणा आदि ने बताया कि स्नान करने के लिए गंगा में उतरने और ऊपर सीढ़ी पर चढ़ने में काफी कठिनाई हो रही है.

Next Article

Exit mobile version