बिजलीचक व तिलकामांझी का मैच बीच में रुका

नोट – बांका में भी लगा दें – आज खेला जायेगा अधूरा मुकाबला- रानी टीकर रजौन में टी – 20 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू संवाददाता, भागलपुर. रजौन के रानी टीकर में टी -20 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार से आरंभ हो गया. उद्घाटन मुकाबला बिजलीचक क्रिकेट क्लब व डीएम कोठी तिलकामांझी क्लब के बीच हुआ. देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 10:04 PM

नोट – बांका में भी लगा दें – आज खेला जायेगा अधूरा मुकाबला- रानी टीकर रजौन में टी – 20 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू संवाददाता, भागलपुर. रजौन के रानी टीकर में टी -20 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार से आरंभ हो गया. उद्घाटन मुकाबला बिजलीचक क्रिकेट क्लब व डीएम कोठी तिलकामांझी क्लब के बीच हुआ. देर शाम होने पर बीच में ही मुकाबला को रोकना पड़ा. उस समय तिलकामांझी की टीम को मैच जीतने के लिए सात बॉल में 20 रन की दरकार थी. सोमवार को अधूरा मैच खेला जायेगा. बिजलीचक के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. टीम ने 16 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 183 रन का स्कोर खड़ा किया. शाहिद ने 81 व तौसिफ ने 44 रनों का योगदान दिया. तिलकामांझी की ओर से अमित ने चार विकेट चटकाये. जवाब में तिलकामांझी ने 14.5 ओवर में छह विकेट खोकर 164 रन बना लिया था. जीत के लिए सात बॉल में 20 रन बनाना था. भानु नावाद 31 रन, दीपक ने 34 व अविनाश ने 26 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में बिजलीचक की ओर से अबू तलहा व शिवा ने क्रमश : दो -दो विकेट चटकाये थे. इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन रजौन प्रमुख सुमन पासवान, मुखिया पप्पू मंडल आदि उपस्थित थे. आयोजन के संयोजक विकास यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही है.

Next Article

Exit mobile version