वायलिन व तबले की जुगलबंदी ने बांधा समां
फोटो : मनोज जी संवाददाता,भागलपुर. भोर की बेला में सूरज की पहली किरण के साथ वायलिन व तबले की जुगलबंदी से रविवार की सुबह सैंडिस कंपाउंड सैर करने आये लोगों का मन प्रफुल्लित हो उठा. जिला प्रशासन की ओर से आयोजित ‘उषा निमंत्रण’ के तहत वायलिन पर ब्रजभूषण मिश्रा को तबले पर थिरकती बलराम दास […]
फोटो : मनोज जी संवाददाता,भागलपुर. भोर की बेला में सूरज की पहली किरण के साथ वायलिन व तबले की जुगलबंदी से रविवार की सुबह सैंडिस कंपाउंड सैर करने आये लोगों का मन प्रफुल्लित हो उठा. जिला प्रशासन की ओर से आयोजित ‘उषा निमंत्रण’ के तहत वायलिन पर ब्रजभूषण मिश्रा को तबले पर थिरकती बलराम दास शर्मा की अंगुलियों का साथ मिला, तो माहौल संगीतमय हो उठा और लोग मंत्रमुग्ध हो गये. हर 15वें दिन आयोजित होने वाले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का यह दूसरा आयोजन था. संगीतमय मंच के सामने से गुजरते-टहलते लोगों को भी प्रस्तुति ने रुकने-थमने पर मजबूर कर दिया. एसडीओ कुमार अनुज ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य न केवल स्थापित कलाकारों को सुनना-सुनाना है, बल्कि शहर की नवोदित प्रतिभाओं को भी अवसर देना है. पटना के इको पार्क की तर्ज पर सैंडीस कंपाउंड में सैर-सपाटा करने आनेवाले लोगों को कुछ नया देने की कोशिश है. आने वाले दिनों में तबला, गिटार सहित अन्य विधाओं के चर्चित कलाकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे.