सेतु के बीचोंबीच ट्रैक्टर का पहिया पंक्चर, ट्रैफिक हुआ वन-वे
तसवीर: विद्यासागर – रात नौ बजे से ही सेतु के दोनों तरफ आवाजाही रुकी – रात 12.30 बजे के बाद धीरे-धीरे वाहनों को निकाला वरीय संवाददाता, भागलपुर विक्रमशिला सेतु के बीचोंबीच रविवार रात नौ बजे के करीब भागलपुर से जा रहे ट्रैक्टर का पहिया पंक्चर हो गया, इससे सेतु के दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही […]
तसवीर: विद्यासागर – रात नौ बजे से ही सेतु के दोनों तरफ आवाजाही रुकी – रात 12.30 बजे के बाद धीरे-धीरे वाहनों को निकाला वरीय संवाददाता, भागलपुर विक्रमशिला सेतु के बीचोंबीच रविवार रात नौ बजे के करीब भागलपुर से जा रहे ट्रैक्टर का पहिया पंक्चर हो गया, इससे सेतु के दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी. देखते-देखते शहर के कचहरी चौक तक भारी वाहनों की कतार लग गयी. यही हाल विक्रमशिला सेतु के दूसरी तरफ जाह्नवी चौक तक जाम लग गया. पुलिस कर्मियों ने रात 11.00 बजे खराब ट्रैक्टर को एक तरफ करे ट्रैफिक को वन-वे करा चालू किया. रात 12.30 बजे से धीरे-धीरे दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही शुरू हो गयी. नवगछिया की तरफ से आ रहे ट्रक चालक सोनू ने बताया कि ट्रैक्टर के खराब होने से एक ही वाहन के वहां से होकर गुजरने की जगह बची हुई है. जिसके कारण जाम की स्थिति बन गयी है.