तीसरी बार चुने गये प्रखंड अध्यक्ष शहबाज आलम मुन्ना

कहलगांव. प्रखंड कांग्रेस कमेटी कहलगांव के कांग्रेसियों ने जिला उपाध्यक्ष भोला प्रसाद साह, दीप नारायण पासवान, कन्हाई मंडल, जिला महासचिव मदन मोहन सिंह व प्रखंड कांग्रेस कमेटी कहलगांव के तीसरी बार प्रखंड अध्यक्ष के रूप में शहबाज आलम मुन्ना के चुने जाने पर बधाई दी. बधाई देने वालों में केशव कुमार मिश्रा, प्रवीण कुमार राणा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 9:05 PM

कहलगांव. प्रखंड कांग्रेस कमेटी कहलगांव के कांग्रेसियों ने जिला उपाध्यक्ष भोला प्रसाद साह, दीप नारायण पासवान, कन्हाई मंडल, जिला महासचिव मदन मोहन सिंह व प्रखंड कांग्रेस कमेटी कहलगांव के तीसरी बार प्रखंड अध्यक्ष के रूप में शहबाज आलम मुन्ना के चुने जाने पर बधाई दी. बधाई देने वालों में केशव कुमार मिश्रा, प्रवीण कुमार राणा, सरवर खां, अमीन मंडल, मनोज झा, अरुण गुप्ता ने बधाई दी. भैना पुल के डायवर्सन पर रंगदारी वसूलते दो पकड़ायेकहलगांव. त्रिमुहान गांव के समीप एनएच 80 स्थित भैना पुल के डायवर्सन पर रविवार की रात 2-3 बजे ट्रक चालकों छीनतई व रंगदारी वसूलते कहलगांव पुलिस ने दो लड़के को धर दबोचा. रात गश्ती पर निकले एसआइ सुग्रीव सिंह को भैना पुल डायवर्सन की ओर से आ रहे ट्रक चालकों ने बताया कि भैना पुल के डायवर्सन पर कुछ लोग छीनछोर व रंगदारी वसूल रहे हैं. ट्रक वालों को रोकने के लिए ट्रक का शीशा पत्थर से फोड़ रहे हैं. एसआइ सुग्रीव सिंह पुलिस बल के साथ डायवर्सन पर पहंुच छिनतई व रंगदारी वसूलते दो लड़कों को धर दबोचा. पकड़ाये विपिन मंडल पिता मुनेश्वर मंडल व बासुकी मंडल पिता महेंद्र मंडल दोनों आमापुर, तीसरा युवक गंगा मंडल पिता सुरेश मंडल भागने में सफल रहा. इन तीनों ने ट्रक वालों से 100-200 रुपये वसूल रहे थे. घटना स्थल पर पांच-छह ट्रकों का शीशा भी फोड़ा था. दोनों के पास से चालकों का छीना दो मोबाइल, बिजली का कोड़ा, चाकू बरामद किया. कहलगांव थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ कहलगांव पुलिस ने छिनतई व रंगदारी का केस दर्ज किया गया है. दोनों को न्यायिक हिरासत में मंगलवार को भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version