बरारी ने बागबाड़ी को हराया
– रानी टीकर रजौन में टी – 20 क्रिकेट प्रतियोगिता संवाददाता भागलपुर : रजौन के रानी टीकर में टी -20 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को बरारी क्रिकेट क्लब ने बागबाड़ी क्रिकेट क्लब को 14 रन से पराजित कर दूसरे चक्र में प्रवेश किया. टॉस जीत कर बरारी के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का […]
– रानी टीकर रजौन में टी – 20 क्रिकेट प्रतियोगिता संवाददाता भागलपुर : रजौन के रानी टीकर में टी -20 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को बरारी क्रिकेट क्लब ने बागबाड़ी क्रिकेट क्लब को 14 रन से पराजित कर दूसरे चक्र में प्रवेश किया. टॉस जीत कर बरारी के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. टीम ने निर्धारित 16 ओवर में नौ विकेट खोकर 190 रन का स्कोर खड़ा किया. पप्पू ने 30, मिस्टर ने 27 व अमन ने 26 रनों का योगदान दिया. बागबाड़ी की ओर से गेंदबाजी में कुंदन ने तीन व बिहारी ने दो विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बागबाड़ी की पूरी टीम 15 ओवर में 176 रन पर ही सिमट गयी. विक्की ने नाबाद 54, गौरव ने 25 व कृष्णा ने 29 रनों का योगदान दिया. बरारी की ओर से गेंदबाजी में नीरज ने छह और शफी ने दो विकेट चटकाये.