आज आधा शहर में बिजली नहीं रहेगी
कहलगांव. बीडीसीपीएल कंपनी के एसडीओ जितेंद्र कुमार जितू ने बताया कि मंगलवार सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक ट्रांसफार्मर नंबर -2, 3, 4 में मरम्मत कार्य करने व एनएच 80 पर कंडक्टर को टाइट करने का कार्य किया जायेगा. सुबह 9.30 से 5 बजे तक कुलकुलिया, पेट्रोल पंप सहित कोल्ड स्टोरेज एरिया में विद्युत […]
कहलगांव. बीडीसीपीएल कंपनी के एसडीओ जितेंद्र कुमार जितू ने बताया कि मंगलवार सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक ट्रांसफार्मर नंबर -2, 3, 4 में मरम्मत कार्य करने व एनएच 80 पर कंडक्टर को टाइट करने का कार्य किया जायेगा. सुबह 9.30 से 5 बजे तक कुलकुलिया, पेट्रोल पंप सहित कोल्ड स्टोरेज एरिया में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. मारपीट में घायलकहलगांव. कहलगांव थाना अंतर्गत नया टोला गंगलदेशी में जमीन विवाद के मारपीट में अशोक मंडल व कपिलदेव मंडल घायल का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया. कहलगांव थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि कपिलदेव मंडल व सुमित्रा देवी पति स्वर्गीय दामोदर पासवान में जमीन को लेकर विवाद था. सावित्री देवी ने नया नगर गंगादेशी में जमीन खरीदी थी. कपिलदेव मंडल उक्त जमीन में झोपड़ी बना दिया था, रोकने पर आग लगा दी. आग बुझाने आये व्यक्तियों को पिस्तौल के बट से प्रहार कर मारा. आक्रोशित ग्रामीणों ने कपिलदेव मंडल के साथ मारपीट की. कहलगांव पुलिस ने कपिलदेव मंडल को गिरफ्तार कर पुलिस की देखरेख में मायागंज में इलाज करायी है. सुमित्रा देवी ने कहलगांव थाना में जमीन विवाद को लेकर मामला दर्ज कराया है. नाबालिग लड़की का अपहरणकहलगांव. रसलपुर थाना अंतर्गत पूरब टोला एकचारी के अनिल हरिजन की 15 वर्षीया लड़की का अपहरण 25 मई को हो गया था. अनिल हरिजन ने खोजबीन करने के उपरांत पता नहीं चलने पर रसलपुर थाना में आवेदन देकर गांव के ही स्वर्गीय सुरेश पासवान के पुत्र छोटू पासवान पर शादी की नियत से अपहरण करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.