आचार संहिता के बाद मिलेगा स्वास्थ्य कर्मी को नियुक्ति पत्र

वरीय संवाददाता, भागलपुरराष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यक्रम के तहत (आरबीएसके) के 147 आवेदकों के नियुक्ति पत्र का वितरण आचार संहिता के बाद तक टाल दिया गया. 17 सितंबर 2014 को आवेदकों ही परीक्षा ली गयी थी और दिसंबर में काउंसेलिंग हुई थी. इसके बाद अप्रैल 2015 में सूची बना कर जिला में भेज दी गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 11:05 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुरराष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यक्रम के तहत (आरबीएसके) के 147 आवेदकों के नियुक्ति पत्र का वितरण आचार संहिता के बाद तक टाल दिया गया. 17 सितंबर 2014 को आवेदकों ही परीक्षा ली गयी थी और दिसंबर में काउंसेलिंग हुई थी. इसके बाद अप्रैल 2015 में सूची बना कर जिला में भेज दी गयी. जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएस को कमेटी बनाना था. सोमवार को सीएस डॉ शोभा सिन्हा के नेतृत्व में डीपीएम व अन्य की कमेटी की बैठक हुई. इसमें अन्य जिलों में आरबीएसके के तहत चयनित आवेदकों की नियुक्ति के बारे में पूछा गया. सभी जिलों ने आचार संहिता के बाद नियुक्ति पत्र देने की बात कही. इसके बाद कमेटी ने फैसला लिया कि 15 जुलाई के बाद ही आवेदकों की जांच के बाद के नियुक्ति होगी. 27 फॉर्मासिस्ट, 47 आयुष चिकित्सक व बाकी एएनएम की नियुक्ति होनी है. इसके तहत आठ से 12 जून तक प्रशिक्षण व पंद्रह से काम शुरू होना था.

Next Article

Exit mobile version