profilePicture

आरटीपीएस सहित कई विभागों में कामकाज ठप

तसवीर : आशुतोष – कार्यपालक सहायक सेवा संघ सदस्यों ने समाहरणालय परिसर में दिया धरना, गये बेमियादी हड़ताल पर-वेतनमान की मांगवरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के सदस्य सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. संघ सदस्यों ने समाहरणालय के उत्तरी गेट पर धरना दिया. इससे पहले जुलूस भी निकाला गया. धरना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 11:05 PM

तसवीर : आशुतोष – कार्यपालक सहायक सेवा संघ सदस्यों ने समाहरणालय परिसर में दिया धरना, गये बेमियादी हड़ताल पर-वेतनमान की मांगवरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के सदस्य सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. संघ सदस्यों ने समाहरणालय के उत्तरी गेट पर धरना दिया. इससे पहले जुलूस भी निकाला गया. धरना स्थल पर सदस्यों ने महंगाई के दौर में अल्प मानदेय पर काम करने की मजबूरी को दूर करने की मांग की. वही कार्यपालक सहायक के हड़ताल पर चले जाने के कारण लोक सेवा अधिकार (आरटीपीएस) का काम ठप हो गया है. साथ ही विभिन्न विभागों का कामकाज भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. जिला समन्वयक बाबू नसरत उल्लाह खां ने कहा कि सेवा नियमितीकरण व वेतनमान सहित अन्य सात सूत्री मांगों की पूर्ति को लेकर सदस्य आंदोलनरत रहेंगे. सरकार द्वारा अपनाये गये भेदभाव पूर्ण नीति, मानदेय में विषमता और अन्यायपूर्ण निर्णय का लगातार विरोध किया जायेगा. यह हड़ताल मांग पूरी होने तक जारी रहेगी. धरने के दौरान कार्यपालक सहायकों की रैली समाहरणालय के उत्तरी गेट से आरंभ होकर विधिक भवन, अनुमंडल कार्यालय, होटल पंचवटी, कचहरी चौक, व्यवहार न्यायालय, मनाली चौक, आयुक्त कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय होते हुए धरना स्थल आयी. इस अवसर पर संघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्रा, उपाध्यक्ष विजय कुमार, सचिव अन्नपूर्णा पांडेय, संयुक्त सचिव जितेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष सपन कुमार सौरभ, राहुल कुमार, प्रियंका आनंद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version