छोड़ दीजिए सर, आगे से अब टिकट लेकर चलेंगे
सघन टिकट चेकिंग में पकड़ाये 310 बेटिकट यात्री, वसूला जुर्माना 1.17 लाख संवाददाता, भागलपुर इस बार छोड़ दीजिए, आगे से टिकट लेकर चलेंगे. पकड़ाने वाले बेटिकटों का यही कहना था. एसीएम वीटी राव के नेतृत्व में सोमवार को रेल अधिकारियों, टीटीइ ने आरपीएफ और आरपीएसएफ की मदद से एक्सप्रेस व सुपरफास्ट एक्सप्रेस में चेकिंग अभियान […]
सघन टिकट चेकिंग में पकड़ाये 310 बेटिकट यात्री, वसूला जुर्माना 1.17 लाख संवाददाता, भागलपुर इस बार छोड़ दीजिए, आगे से टिकट लेकर चलेंगे. पकड़ाने वाले बेटिकटों का यही कहना था. एसीएम वीटी राव के नेतृत्व में सोमवार को रेल अधिकारियों, टीटीइ ने आरपीएफ और आरपीएसएफ की मदद से एक्सप्रेस व सुपरफास्ट एक्सप्रेस में चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें विभिन्न ट्रेनों से 310 बेटिकटों को पकड़ा गया और उनसे एक लाख 17 हजार 250 रुपये की जुर्माना राशि वसूली गयी. श्री राव ने बताया कि पकड़ाये गये बेटिकटों में आधा दर्जन से अधिक रेल कर्मचारी शामिल थे. उन्होंने बताया कि दानापुर इंटरसिटी, साहेबगंज इंटरसिटी, वनांचल, मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित स्टेशन पर चेकिंग की गयी. खास तौर पर एसी बोगियों पर नजर रखी गयी थी.