तो भागलपुर से नहीं शुरू होगी हवाई सेवा
भागलपुर: पटना-भागलपुर के बीच हवाई सेवा शुरू करने करने वाली स्काइ फिशर एयरवेज कंपनी लिमिटेड ने चुप्पी साध ली है. शहर में चर्चा है कि जिला प्रशासन द्वारा बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के मामले में हाथ खड़े कर दिये जाने के कारण एयरवेज कंपनी का हौसला पस्त हो गया है. हवाई सेवा को लेकर संशय […]
भागलपुर: पटना-भागलपुर के बीच हवाई सेवा शुरू करने करने वाली स्काइ फिशर एयरवेज कंपनी लिमिटेड ने चुप्पी साध ली है. शहर में चर्चा है कि जिला प्रशासन द्वारा बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के मामले में हाथ खड़े कर दिये जाने के कारण एयरवेज कंपनी का हौसला पस्त हो गया है. हवाई सेवा को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है.
सच्चई जानने के लिए जब एयरवेज के जीएम विशाल कश्यप से संपर्क करने की कोशिश पिछले तीन दिनों से नाकाम साबित हो रही है. कार्यकारी निदेशक अतुल सिंह भी मामले पर से परदा उठाने में नाकामयाब रहे हैं. एमडी ऋषिकेष मिश्र भी पिछले एक सप्ताह से चुप्पी साधे हैं.