बच्चे शिक्षित होंगे, तभी तरक्की

भागलपुर: बिहार की तरक्की तभी संभव है, जब बच्चे शिक्षित होंगे. इसके लिए स्कूल में बच्चों का ठहराव सुनिश्चित करना जरूरी है. उक्त बातें डीइओ सूर्यदेव कुमार पासवान ने कही. वे शनिवार को जिला स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण में बोल रहे थे. श्री पासवान ने कहा कि स्कूल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2013 9:38 AM

भागलपुर: बिहार की तरक्की तभी संभव है, जब बच्चे शिक्षित होंगे. इसके लिए स्कूल में बच्चों का ठहराव सुनिश्चित करना जरूरी है. उक्त बातें डीइओ सूर्यदेव कुमार पासवान ने कही. वे शनिवार को जिला स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण में बोल रहे थे. श्री पासवान ने कहा कि स्कूल में आने वाले बच्चों को सभी विधाओं की जानकारी होनी चाहिए.

इसके लिए शिक्षकों को पढ़ाई के साथ -साथ खेलकूद, पर्यावरण, विज्ञान आदि की जानकारी होनी चाहिए. तभी बच्चे स्वस्थ, समर्थ और संवेदनशील होंगे. इससे उन बच्चों में समाज व देश के प्रति प्रेम भाव बढ़ेगा. कार्यशाला में पटना से आये स्टेट प्रोग्राम अधिकारी एके साहा, रामेश्वर पांडे, मुखदेव सिंह आदि ने शिक्षा के अधिकार, बालिका शिक्षा, स्कूलों में होने वाले भवन निर्माण से जुड़ी बातों पर विस्तार से प्रकाश डाला.

अधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि स्कूल में ज्यादा से ज्यादा बच्चों की उपस्थिति दर्ज कराये. जो बच्चे स्कूल आ रहे हैं, उसे स्कूली से जोड़े रखें. शिक्षक पढ़ाई के अलावा खेलकूद, विज्ञान, पर्यावरण आदि चीजों में जानकारी बढ़ाये. बच्चों को पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाये. कार्यशाला में सुपौल, किशनगंज, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा के डीपीओ ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version