पार्ट थ्री के बाद आयेगा पार्ट टू का रिजल्ट
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय छात्रों की मांग पर निर्णय लिया है कि पहले पार्ट थ्री का रिजल्ट प्रकाशित किया जायेगा फिर पार्ट टू का रिजल्ट. इसका फायदा छात्रों को अगली कक्षा में समय रहते नामांकन लेने में होगा. वैसे अन्य विश्वविद्यालयों में नामांकन लेने में छात्र पीछे न छूट जाये, इसी कारण यह निर्णय लिया […]
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय छात्रों की मांग पर निर्णय लिया है कि पहले पार्ट थ्री का रिजल्ट प्रकाशित किया जायेगा फिर पार्ट टू का रिजल्ट. इसका फायदा छात्रों को अगली कक्षा में समय रहते नामांकन लेने में होगा. वैसे अन्य विश्वविद्यालयों में नामांकन लेने में छात्र पीछे न छूट जाये, इसी कारण यह निर्णय लिया गया है.
दरअसल देश भर के विश्वविद्यालयों ने विभिन्न वर्गो में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के भी बड़ी संख्या में ऐसे छात्र हैं, जो देश के अन्य बड़े विश्वविद्यालयों से स्नातकोत्तर की पढ़ाई करना चाह रहे हैं. यह तभी संभव हो पायेगा, जब टीएमबीयू पार्ट थ्री का रिजल्ट समय रहते प्रकाशित कर देगा. इस कारण छात्र लगातार परीक्षा विभाग से रिजल्ट प्रकाशन की जानकारी मांगने लगे हैं. पार्ट थ्री की परीक्षा में लगभग 30 हजार छात्र शामिल हुए थे.
प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि इसी माह पार्ट थ्री का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जायेगा. पार्ट वन आर्ट्स का भागलपुर के स्थानीय कॉलेजों का रिजल्ट 11 जून तक आने की प्रबल संभावना है. पार्ट टू का रिजल्ट इस माह में प्रकाशित होना शुरू होगा.