बीएयू में 16 जून को लगेगी आम प्रदर्शनी

फोटो – नवगछियाप्रतिनिधि,सबौर बिहार कृषि विश्वविद्यालय में विगत वर्षों की भांति इस बार भी 16 जून को आम प्रदर्शनी लगेगी. प्रदर्शनी में बिहार के विभिन्न जिलों से आम उत्पादक किसान अपने उत्पाद के साथ शिरकत करेंगे. बेहतर उत्पाद को विश्वविद्यालय पुरस्कृत करेगा. प्रदर्शनी को लेकर विश्वविद्यालय में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. विश्वविद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 8:05 PM

फोटो – नवगछियाप्रतिनिधि,सबौर बिहार कृषि विश्वविद्यालय में विगत वर्षों की भांति इस बार भी 16 जून को आम प्रदर्शनी लगेगी. प्रदर्शनी में बिहार के विभिन्न जिलों से आम उत्पादक किसान अपने उत्पाद के साथ शिरकत करेंगे. बेहतर उत्पाद को विश्वविद्यालय पुरस्कृत करेगा. प्रदर्शनी को लेकर विश्वविद्यालय में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए किसानों का प्रवेश पंजीकरण 15 जून को सुबह आठ बजे से किया जायेगा. आम प्रदर्शनी में जर्दालू, लंगड़ा, कृष्णभोग, मिसागर, बंबई, गुलाबखास, दशहरी, मेनका, जवाहर व रानीपसंद आदि दर्जनों प्रभेद लेकर बागवान आयेंगे. आम उत्पादक बनेंगे खासप्रदर्शनी में आये आम उत्पादक बागवान अपने खास उत्पाद की गुणवत्ता और विशेष खासियत की विस्तृत जानकारी देंगे.16 जून की सुबह से ही स्थानीय व दूर दराज से आम से जुड़े किसान, प्रसार कार्यकर्ता, पदाधिकारी सहित विश्वविद्यालय परिवार प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. सबसे ज्यादा बेहतर उत्पाद को पुरस्कृत किया जायेगा. बोले पदाधिकारीअध्यक्ष उद्यान विभाग (फल) डॉ बीबी पटेल ने बताया कि किसान अपने उत्पाद के साथ प्रदर्शनी में शिरकत करेंगे और साथ ही विश्वविद्यालय में उत्पादित होने वाले विभिन्न प्रभेदों को भी प्रदर्शनी में शामिल किया जायेगा. कार्यक्रम का नेतृत्व कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version