विधान परिषद चुनाव को लेकर 12 कोषांग गठित

– वरीय संवाददाता, भागलपुर विधान परिषद (स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र) का चुनाव सात जुलाई को होगा. जिला निर्वाचन शाखा ने निर्वाचन संबंधी कार्यों की आवश्यक निगरानी, पर्यवेक्षण, मार्गदर्शन, समन्वय आदि के लिए जिलास्तर पर 12 कोषांग गठित किये हैं. सभी कोषांग में नोडल एवं वरीय पदाधिकारियों के अलावा करीब 72 लिपिक एवं अनुसेवक की भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 8:05 PM

– वरीय संवाददाता, भागलपुर विधान परिषद (स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र) का चुनाव सात जुलाई को होगा. जिला निर्वाचन शाखा ने निर्वाचन संबंधी कार्यों की आवश्यक निगरानी, पर्यवेक्षण, मार्गदर्शन, समन्वय आदि के लिए जिलास्तर पर 12 कोषांग गठित किये हैं. सभी कोषांग में नोडल एवं वरीय पदाधिकारियों के अलावा करीब 72 लिपिक एवं अनुसेवक की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. कोषांग में कर्मचारियों की अतिरिक्त आवश्यकता होने पर जिला कार्मिक कोषांग को अधियाचना भेज कर कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति करायी जा सकती है. गठित कोषांग में कार्मिक कोषांग, वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, आदर्श आचार संहिता सह वीडियोग्राफर एवं फोटोग्राफर कोषांग, जिला नियंत्रण कक्ष सह शिकायत निवारण कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मीडिया सह हेल्पलाइन कोषांग, मतदाता सूची विखंडीकरण सह रूटचार्ट तैयारी कोषांग, बज्र गृह एव मतपत्र कोषांग एवं निर्वाचन कोषांग शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version