profilePicture

पप्पू यादव ने बनाया जन अधिकार पार्टी

वरिष्ठ पत्रकार बलजीत परमार होंगे पार्टी के अध्यक्षसांसद पप्पू होंगे पार्टी के संरक्षकब्यूरो, नयी दिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव को त्रिकोणीय बनाने के लिए राजद से निष्कासित सांसद पप्पू यादव ने जन अधिकार पार्टी बनायी है. लालू और नीतीश के गंठबंधन को मौकापरस्त बताते हुए उन्होंने इसे अवसरवादी गंठबंधन करार दिया. मंगलवार को अपने आवास पर नयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 8:05 PM

वरिष्ठ पत्रकार बलजीत परमार होंगे पार्टी के अध्यक्षसांसद पप्पू होंगे पार्टी के संरक्षकब्यूरो, नयी दिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव को त्रिकोणीय बनाने के लिए राजद से निष्कासित सांसद पप्पू यादव ने जन अधिकार पार्टी बनायी है. लालू और नीतीश के गंठबंधन को मौकापरस्त बताते हुए उन्होंने इसे अवसरवादी गंठबंधन करार दिया. मंगलवार को अपने आवास पर नयी पार्टी के गठन का एलान करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि हमने 80-85 सीटों को चिह्नित कर चुनाव लड़ने का फैसला किया है, लेकिन राष्ट्रीय और राज्य स्तर के पदाधिकारियों से विचार-विमर्श करने के बाद सभी सीटों पर लड़ने का फैसला लिया जायेगा. राष्ट्रीय पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए उन्होंने पार्टी का अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार बलजीत परमार को बनाने की घोषणा की. पप्पू यादव इस पार्टी के संरक्षक होंगे. लालू ने पार्टी को नीतीश के पास रखा गिरवीभाजपा से गंठबंधन के बारे में उन्होंने कहा कि अगर पार्टी विवादास्पद मुद्दों को दरकिनार कर दें तो समझौता हो सकता है. राजद और जदयू के बीच हुए गंठबंधन को बिहारी लोगों के साथ धोखा बताते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने लालू यादव को मजबूर कर गंठबंधन करने को विवश किया है. लालू यादव पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि क्या अब लालू के उत्तराधिकारी नीतीश कुमार हो गये हैं? लालू ने परिवार के लोगों की खातिर पूरी पार्टी को नीतीश कुमार के पास गिरवी रख दिया है. आज राजद में मुख्यमंत्री उम्मीदवार के लायक कोई नहीं बचा है. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में दलित और अल्पसंख्यक समुदाय का मुख्यमंत्री होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द ही घोषणापत्र जारी करेगी, जिसमें घोषणाओं को लागू करने की तय सीमा दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version