माले ने एसपी व विधायक आवास पर किया प्रदर्शन

-प्रदर्शनकारियों एवं पुलिस में हुई नोक -झोंक-पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या को झुठलाने के खिलाफ संस्कृतिकर्मियों व बुद्धिजीवियों ने लिया प्रतिरोध मार्च में हिस्साफोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता,भागलपुरबरारी के गणपति हत्या मामले में पुलिसिया रवैया एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या को झूठलाने का आरोप लगाते हुए भाकपा माले की ओर से मंगलवार को प्रतिरोध मार्च कचहरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 10:04 PM

-प्रदर्शनकारियों एवं पुलिस में हुई नोक -झोंक-पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या को झुठलाने के खिलाफ संस्कृतिकर्मियों व बुद्धिजीवियों ने लिया प्रतिरोध मार्च में हिस्साफोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता,भागलपुरबरारी के गणपति हत्या मामले में पुलिसिया रवैया एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या को झूठलाने का आरोप लगाते हुए भाकपा माले की ओर से मंगलवार को प्रतिरोध मार्च कचहरी चौक से निकाला गया. इसमें एआइपीएफ, आलय, संबंध से जुड़े संस्कृतिकर्मियों-बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया. नगाड़े-डफली के साथ कार्यकर्ता नगर विधायक, आइजी आवास एवं एसपी आवास पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान एसपी आवास के सामने पुलिस व प्रदर्शनकारियों में नोंक-झोंक हो गयी. संस्कृतिकर्मी चैतन्य ने कहा कि गणपति हत्या मामले में अभियुक्तों को बचाया गया व न्याय का गला घोंटा गया. एआइपीएफ के राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ मुकेश ने कहा कि एक माह गुजर चुका है, लेकिन हत्यारे छूट्टा घूम रहे हैं. संस्कृतिकर्मी मदन व रितेश रंजन ने कहा कि राजनेता व पुलिस के संरक्षण से अपराधियों का मनोबल चरम पर है. भाकपा माले के जिला सचिव रिंकु ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे लोगों की मांगों का जवाब देने की बजाय उनकी आवाज को पुलिस द्वारा कुचलने का प्रयास किया जा रहा है. प्रतिरोध मार्च में ओम सुधा, संजय मोदी, विनय, सूरज, अमित भगत, विक्रम, आनंद किशोर, रंजन, रवि, वली अहमद, अमित आनंद, कुमोद, अमित साह, राजपरी, मीरा, मुन्नी, रजा आदि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version