आस्था ग्रुप ने शंभुगंज में आरंभ किया क्रिकेट टूर्नामेंट
फोटो: 9 बांका 15 : टूर्नामेंट का उद्घाटन करते फाउंडेशन के निदेशक कौशल सिंह. प्रतिनिधि, बांकाआस्था फाउंडेशन अमरपुर के बाद अब शंभुगंज में पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है. मंगलवार को फाउंडेशन के निदेशक कौशल सिंह ने शंभुगंज बाजार के मैदान पर फीता काट कर टूर्नामेंट का आगाज किया. इस टूर्नामेंट में […]
फोटो: 9 बांका 15 : टूर्नामेंट का उद्घाटन करते फाउंडेशन के निदेशक कौशल सिंह. प्रतिनिधि, बांकाआस्था फाउंडेशन अमरपुर के बाद अब शंभुगंज में पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है. मंगलवार को फाउंडेशन के निदेशक कौशल सिंह ने शंभुगंज बाजार के मैदान पर फीता काट कर टूर्नामेंट का आगाज किया. इस टूर्नामेंट में 24 टीम भाग ले रही है. मंगलवार को खेले गये भरतशीला और करसौप के बीच मैच में भरतशीला ने जीत हासिल की. टूर्नामेंट का संयोजक श्रीनिवास सिंह ने कहा कि टॉस भरतशीला ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 123 रन का लक्ष्य दिया. भरतशीला की ओर से पॉल ने 13 गेंद पर एक छक्के की मदद से 24 रन बनाये. जबकि कलाम ने तीन ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिये. जवाब में उतरी करसौप की टीम 12 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 95 रन ही बना पायी. मैन ऑफ द मैच वासुदेव को दिया गया. श्री सिंह ने बताया कि गरमी को देखते हुए इस टूर्नामेंट के अन्य मैच को 10 दिन के लिए टाल दिया गया है.