टाउन हॉल में प्रशिक्षण शिविर 11 को
भागलपुर. टाउन हॉल में अल्पसंख्यक कल्याण के छात्रवृत्ति आवेदन की स्क्रूटनी को लेकर 11 जून को प्रशिक्षण शिविर लगेगा. जिला पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह अपने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को छात्रवृत्ति संबंधी कार्य करनेवाले शिक्षक, कर्मी व कंप्यूटर ऑपरेटर को शिविर में भेजे. जदयू महिला […]
भागलपुर. टाउन हॉल में अल्पसंख्यक कल्याण के छात्रवृत्ति आवेदन की स्क्रूटनी को लेकर 11 जून को प्रशिक्षण शिविर लगेगा. जिला पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह अपने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को छात्रवृत्ति संबंधी कार्य करनेवाले शिक्षक, कर्मी व कंप्यूटर ऑपरेटर को शिविर में भेजे. जदयू महिला कमेटी की बैठक भागलपुर. इशाकचक में मंगलवार को जदयू महिला कमेटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्ष रीता सिंह कुशवाहा ने की. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गंठबंधन नेता चुने जाने का स्वागत किया. डॉ हरपाल कौर ने कार्यकर्ताओं को अपने विस क्षेत्र मंे पार्टी रणनीति का प्रचार करने का निर्देश दिया. मौके पर अर्चना भारती, चंद्रकला देवी, प्रेम लता सिंह, रेखा देवी, अनिता देवी, सीमा नाज, उषा रानी, रेखा सिंह, प्रियंका भारती, अर्चना राज, अभिलाशा कुमारी, कविता देवी आदि उपस्थित थे. 25 जून के धरने को सफल बनाने पर विचार भागलपुर. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की मंगलवार को सचिव मंडल की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में 25 जून को जिला समाहरणालय में धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया गया. 14 जुलाई को 11 सूत्री मांगों के समर्थन में राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में भी भागलपुर जिले से सशक्त उपस्थिति के लिए विभिन्न विभागों को निर्देशित किया गया. मौके पर पंकज किशोर सिंह, ब्रह्मदेव मंडल, विनय कुमार मिश्र, हरिशंकर सिन्हा, रतन प्रसाद यादव, सुरेश प्रसाद सिंह, मनमोहन मंडल, अवध बिहारी ठाकुर, प्रमोद कुमार मंडल, दिलीप कुमार यादव, अशोक कुमार यादव, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे.