मो कमाल जावेद के निधन पर शोक
भागलपुर. भागलपुर केमिस्ट व ड्रग एसोसिएशन ने मंगलवार को देवी बाबू धर्मशाला में शोक सभा का आयोजन किया. प्रदेश संगठन मंे रहे मो कमाल जावेद की असमय मौत पर दो मिनट का मौन रखा गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम दास कोटरीवाला ने कहा कि मो कमाल जावेद लंबे समय से मुंगेर जिला संगठन व प्रदेश […]
भागलपुर. भागलपुर केमिस्ट व ड्रग एसोसिएशन ने मंगलवार को देवी बाबू धर्मशाला में शोक सभा का आयोजन किया. प्रदेश संगठन मंे रहे मो कमाल जावेद की असमय मौत पर दो मिनट का मौन रखा गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम दास कोटरीवाला ने कहा कि मो कमाल जावेद लंबे समय से मुंगेर जिला संगठन व प्रदेश संगठन से जुड़े थे. शोक सभा के दौरान प्रदेश समिति के सुरेंद्र बहादुर सिंह, अर्जुन शर्मा, प्रशांत लाल ठाकुर, राजीव राय, कृष्णानंद भगत, राजेश राय, अरुण गुप्ता आदि उपस्थित थे.