फाटो : आशुतोष – किया जागरूक, मनाया रेल यात्री उपभोक्ता पखवारासंवाददाता, भागलपुर रेल यात्री उपभोक्ता पखवारा के अंतिम दिन मंगलवार को रेल अधिकारियों ने यात्रियों में जागरूकता फैलाया. कार्यक्रम की शुरुआत भागलपुर स्टेशन पर मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा के कार्यालय से की गयी. एसीएम बीटी राव, स्टेशन सुपरिटेंडेंट ओंकार प्रसाद, हेल्थ इंस्पेक्टर मनीष कुमार व आरपीएफ ने प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को सुझाव दिया. अधिकारियों की टीम शौचालय गये और इसके संचालक को लेकर यात्रियों से ज्यादा पैसे नहीं लेने को कहा . यात्रियों से कहा कि वे ज्यादा पैसे न दें. द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में यात्रियों के बीच रेल अधिकारी पहुंचे और उन्हें कई तरह के सुझाव दिये. बुकिंग ऑफिस के बाहर यात्रियों की टेढ़ी-मेढ़ी लाइन पर उन्हें क्रमश: लाइन लगाने की बात कही. उन्हें बताया गया कि किस काउंटर पर कौन सी सुविधा आसानी से मिलेगी. अधिकारियों की टीम रिजर्वेशन काउंटर पर गये और महिला यात्रियों को भी कई तरह के सुझाव दिये. इस क्रम में लेवल क्रॉसिंग पखवारा मनाया गया. रेलवे अधिकारियों ने स्टेशन पर यात्रियों को वीडियो दिखाया कि वे मानव रहित फाटक को कैसे सुरक्षित पार किया जाये. वीडियो से यात्रियों को बताया गया कि मानव रहित फाटक को पार करने से पहले अपने दायां-बायां देखे और ट्रेन दिखाई न पड़े, तो वे इसे पार करें. वाहन को पार करने से पहले वे आश्वस्त हो जाये कि कोई ट्रेन आ तो नहीं रही है. रेल यात्री उपभोक्ता पखवारा की शुरुआत 26 मई से की गयी थी, जो मंगलवार तक चला.
BREAKING NEWS
यात्रियों के बीच गयी रेलवे अधिकारियों की टीम
फाटो : आशुतोष – किया जागरूक, मनाया रेल यात्री उपभोक्ता पखवारासंवाददाता, भागलपुर रेल यात्री उपभोक्ता पखवारा के अंतिम दिन मंगलवार को रेल अधिकारियों ने यात्रियों में जागरूकता फैलाया. कार्यक्रम की शुरुआत भागलपुर स्टेशन पर मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा के कार्यालय से की गयी. एसीएम बीटी राव, स्टेशन सुपरिटेंडेंट ओंकार प्रसाद, हेल्थ इंस्पेक्टर मनीष कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement