एमएलसी ने वोट के लिए किया जनसंपर्क
सबौर. वर्तमान एमएलसी मनोज यादव ने बुधवार को सबौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में वोट के लिए भ्रमण किया. उन्होंने बैजलपुर, पड़घड़ी, लैलख, ममलखा आदि गांवों पहुंच कर जनप्रतिनिधियों से इस बार के चुनाव में वोट देने की अपील की. भ्रमण के दौरान प्रमुख आरती यादव, लैलख की मुखिया जालो देवी आदि ने उन्हें दोबारा […]
सबौर. वर्तमान एमएलसी मनोज यादव ने बुधवार को सबौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में वोट के लिए भ्रमण किया. उन्होंने बैजलपुर, पड़घड़ी, लैलख, ममलखा आदि गांवों पहुंच कर जनप्रतिनिधियों से इस बार के चुनाव में वोट देने की अपील की. भ्रमण के दौरान प्रमुख आरती यादव, लैलख की मुखिया जालो देवी आदि ने उन्हें दोबारा जिताने का आश्वासन दिया. भ्रमण के दौरान रामदेव भारती उर्फ बाबा, राजेंद्र मंडल, प्रपुन प्रताप यादव आदि साथ थे.