अस्पताल की व्यवस्था पर जतायी चिंता
सन्हौला. सन्हौला अस्पताल में डॉक्टरों की ड्यूटी में फेरबदल कर अस्पताल में पदस्थापित चार आयुष चिकित्सकों को भी इमरजेंसी सेवा व रात्रि ड्यूटी में लगाया गया है. आयुष चिकित्सक इमरजेंसी सेवा के लिए प्रशिक्षित नहीं होते हैं. इस कारण इमरजेंसी में मरीजों का इलाज नहीं हो पाता है. इमरजेंसी में दुर्घटना वाले मरीज अधिक आते […]
सन्हौला. सन्हौला अस्पताल में डॉक्टरों की ड्यूटी में फेरबदल कर अस्पताल में पदस्थापित चार आयुष चिकित्सकों को भी इमरजेंसी सेवा व रात्रि ड्यूटी में लगाया गया है. आयुष चिकित्सक इमरजेंसी सेवा के लिए प्रशिक्षित नहीं होते हैं. इस कारण इमरजेंसी में मरीजों का इलाज नहीं हो पाता है. इमरजेंसी में दुर्घटना वाले मरीज अधिक आते हैं, जिनका यहां इलाज नहीं हो पाता है. अस्पताल की व्यवस्था पर रोगी कल्याण समिति ने चिंता जाहिर करते हुए इसकी शिकायत जिला पदाधिकारी, सीएस व क्षेत्रीय विधायक सदानंद सिंह से की है. रोगी कल्याण समिति के सदस्य कैलाश प्रसाद अग्रवाल दिलीप कुमार, नीलम देवी एवं प्रखंड उपप्रमुख दयाशंकर मिश्र ने बताया कि आयुष चिकित्सकों को आपातकालीन सेवा व रात्रि ड्यूटी पर लगाने से यहां आने वाले मरीजों का इलाज नहीं हो सकता . इसलिए इस व्यवस्था में जल्द बदलाव होना चाहिए. इस संबंध में अस्पताल प्रभारी से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं किया.