सभी हलका का निरीक्षण करें सीओ

– अपर समाहर्ता ने सभी अंचलाधिकारियोंे के साथ की राजस्व संबंधी बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुर अपर समाहर्ता ( एडीएम) हरिशंकर प्रसाद ने बुधवार को सभी अंचलाधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्व संबंधी मामलों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को सप्ताह में सभी हलका का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 11:05 PM

– अपर समाहर्ता ने सभी अंचलाधिकारियोंे के साथ की राजस्व संबंधी बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुर अपर समाहर्ता ( एडीएम) हरिशंकर प्रसाद ने बुधवार को सभी अंचलाधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्व संबंधी मामलों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को सप्ताह में सभी हलका का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह इस संबंध में बैठक कर हलका के कार्यों की समीक्षा की जायेगी. सभी अंचलाधिकारियों को भूमि विवाद के मामलों, गैर मजरुआ आम व खास जमीन की सीडी बना कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. अपर समाहर्ता श्री प्रसाद ने बताया कि जल्द ही सभी नये अंचलाधिकारियों को नीलाम पत्र पदाधिकारी का पावर दिया जा रहा है. उन्होंने पावर मिलते ही लंबित नीलाम पत्र वादों में वसूली करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हर माह नीलाम पत्र वाद मामले में वसूली सुनिश्चित की जाये. आपदा से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में मौत होने पर सभी अंचलाधिकारी तत्काल मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर उसकी रिपोर्ट प्राप्त करें और मृतक के परिजनों को तत्काल राहत अनुदान दिया जाये. अग्निकांड के सभी पीडि़तों को इंदिरा आवास उपलब्ध कराने के लिए तत्काल प्रस्ताव तैयार कर बीडीओ को उपलब्ध कराएं, ताकि इस प्रस्ताव का बीडीओ जिलास्तर से अनुमोदन करवा सकें. अब तक आपदा के मद में जो भी राशि दी गयी थी उसका सौ प्रतिशत उपयोगिता प्रमाण पत्र एक सप्ताह के अंदर समर्पित करने का भी निर्देश अपर समाहर्ता ने सभी अंचलाधिकारियों को दिया. बैठक में तीनों भूमि सुधार उपसमाहर्ता व सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version